MENU

जैपुरिया बाबतपुर में दो दिवसीय डांडिया उत्सव संपन्न



 12/Oct/25

डीजे रॉबिन के संगीत और बैंड की धुनों पर थिरके अभिभावक व बच्चे
 
सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में दो दिवसीय डांडिया उत्सव बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन दीपक कुमार बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, प्रधानाचार्या सुधा सिंह एवं बच्चों ने दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया।
 उद्घाटन अवसर पर चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि डांडिया केवल नृत्य नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, एकता और आनंद का प्रतीक है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने पारंपरिक संगीत की लय पर गरबा और डांडिया नृत्य कर सबका मन मोह लिया। ढोल, बैण्ड और डीजे की ताल पर थिरकते कदमों ने पूरे माहौल को आनंदमय बना दिया। विशेषकर ढोली तारो ढोल बाजे, उडी उडी जाए, ढोलीडा, झूम – झूम नाचो आदि गानों ने अद्भुत समां बांध दिया।
 पूरे परिसर में रंगीन रोशनी, पारंपरिक साज-सज्जा और संगीत की गूंज ने उत्सव को और भी भव्य बना दिया। ‘साउंड ऑफ नॉइज़’ बैंड के मधुर संगीत और डीजे रॉबिन के ऊर्जावान बीट्स पर अभिभावक, विद्यार्थी और शिक्षक सभी थिरक उठे। पारंपरिक परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने गरबा और डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
 कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ पोशाक, सर्वश्रेष्ठ नृत्य और सर्वश्रेष्ठ जोड़ी विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय सहित हजारों की संख्या में अभिभावक, छात्र- छात्राओं और अतिथि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3493


सबरंग