वाराणसी। त्योहारों के मौसम को देखते हुए कमिश्नरेट वाराणसी में अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गोमती ज़ोन पुलिस ने बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित बनारस फायर वर्क्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखे ज़ब्त किए हैं।
यह छापेमारी पुलिस उपायुक्त (DCP) गोमती ज़ोन आकाश पटेल और अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) वैभव बांगर के नेतृत्व में की गई। अभियान में थाना बड़ागांव के प्रभारी निरीक्षक (SHO) अतुल सिंह और उनकी टीम ने भी प्रमुख भूमिका निभाई।
फर्म बनारस फायर वर्क्स, सर सैयद अहमद रोड (पूरबपुर), काजी सराय में संचालित हो रही थी। इसके मालिक मोहम्मद सलमान है। जो भाजपा नेता मोहम्मद आसिफ के पुत्र हैं। जांच के दौरान वहां लाइसेंस की निर्धारित सीमा से कई गुना अधिक मात्रा में पटाखों का अवैध रूप से भंडारण पाया गया। सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन करते हुए बिना पर्याप्त सावधानी के विस्फोटक सामग्री को जमा किया गया था।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह फर्म द्वारा संचालित की जा रही थी। मौके से बड़ी मात्रा में तैयार पटाखे और कच्चा माल जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि फर्म संचालक के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता की अन्य प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।
गोमती ज़ोन पुलिस का कहना है कि आमजन की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध पटाखा कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।