वाराणसी। शासन की मंशा के अनुरूप दलहनी एवं तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने हेतु शनिवार को पिंडरा विधानसभा के विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा विकास खंड परिसर पिंडरा में तथा रोहनिया विधानसभा के विधायक डॉ सुनील पटेल द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर में ई लॉटरी के माध्यम से चयनित किसान भाइयों को निशुल्क सरसों, चना मटर एवं मसूर का निशुल्क मिनीकिट वितरित किया गया।
इस अवसर पर पिंडरा विकासखंड में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी विजय जायसवाल, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर में उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ एन के सिंह उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी निरुपमा सिंह कृषि विभाग के कर्मचारी एवं भारी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे। सभी के द्वारा प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना गया।
विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने किसान भाइयों से अपील की, कि तिलहनी फसल में सरसों एवं दलहनी फसल में चना, मटर की बुवाई का सबसे उपयुक्त समय चल रहा है किसान भाई समय से अपनी फसलों की बुवाई करें। समय से बुवाई करने पर उत्पादन अच्छा प्राप्त होता है इससे किसान भाइयों के आय में वृद्धि होगी। विधायक डॉ अवधेश सिंह ने विकास खंड पिंडरा परिसर में सभागार बनाए जाने हेतु भूमि पूजन भी किया तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को सभागार दिए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के द्वारा कृषि विभाग, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के विभिन्न योजनाओं का विस्तार पूर्वक किसान भाइयों को जानकारी दी गई तथा संबंधित विभाग से जुड़कर लाभ लेने का अनुरोध किसान भाइयों से किया गया।