किसी परियोजना या विभाग में लगातार देरी हो रही हो, तो जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करना सुनिश्चित करें : कमिश्नर
वाराणसी। मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में जिले में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं के सम्बंध में कार्यदाई संस्था और परियोजना के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मंडलायुक्त ने परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। मंडलायुक्त ने सभी परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा कराये जाने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने कहा कि परियोजनाओं के निर्माण में विद्युत पोल, पेयजल पाइप लाइन शिफ्टिंग, सीवर लाइन, मकान ध्वस्तीकरण सहित अन्य प्रकार की समस्याओं का समाधान शीघ्र कराकर अवशेष कार्य पूर्ण कराएं।
मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि लगातार देर से चल रहे प्रोजेक्ट्स को गुणवत्ता के साथ अविलंब पूरा किया जाए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधूरे कार्यों को तय समयावधि में पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। यदि किसी परियोजना या विभाग में लगातार देरी हो रही हो, तो जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक कार्य पर तकनीकी निरीक्षण और गुणवत्तापरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। यदि कहीं संसाधन कम हो रहे हों, तो अन्य परियोजनाओं से स्थानांतरित करके उसको पूरा कराया जाए।
समीक्षा बैठक में रोपवे परियोजना, सारंगनाथ महादेव मंदिर के निर्माण कार्यों, लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्य, सीएचसी चोलापुर, गंजारी स्टेडियम के पास पॉवर सबस्टेशन की स्थापना, संत कबीर प्राकट्य स्थल के कार्य, ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण, मणिकर्णिका व हरिश्चन्द्र घाट के निर्माण कार्यों समेत शहर में लोकनिर्माण विभाग की निर्माणधीन सभी छह सड़कों के कार्यों की बृहद समीक्षा मंडलायुक्त द्वारा की गयी।
लोकनिर्माण विभाग को टीम लगाकर सभी सड़कों की जांच कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। मोहनसराय-कैंट सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में हो रही दिक्कत को संबंधित नोडल अधिकारी को देखने, पांडेयपुर काली माता मार्ग के पूरा हुए कार्यों को नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापित करने समेत भदोही मार्ग में कॉन्ट्रैक्टर द्वारा कार्य नहीं कराने की शिकायत पर सम्बन्धित नोडल अधिकारी को रिपोर्ट देने हेतु मंडलायुक्त ने निर्देशित किया। रिंग रोड फेज 2 के कार्यों के निर्धारित अवधि जून 2026 तक हर हाल में पूरा कराने के संबंध में एडीएम प्रशासन को मौका मुआयना करते हुए रिपोर्ट देने को निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम प्रोटोकॉल विनय सिंह, एडीएम सिविल सप्लाई, सचिव विकास प्राधिकरण वेद प्रकाश मिश्रा, सीएमओ संदीप चौधरी, चीफ इंजीनियर विद्युत विभाग, लोकनिर्माण विभाग, सेतु निगम समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।