जलकल विभाग का 251 करोड़ का पुनरिक्षित बजट किया पास, मूल बजट से 2.70 करोड़ की वृद्धि
कूड़ा कलेक्शन करने वाली कम्पनी को लक्ष्य के सापेक्ष यूजर चार्ज की वसूली न करने पर कार्यकारिणी समिति ने कम्पनी के बिल से समयोजन करने के दिये निर्देश
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली संस्था द्वारा जारी अत्यधिक पुराना यूजर चार्ज बिल पर भुगतान न कर दिनांक-01 अप्रैल 2025 से बकाये यूजर चार्ज बिल निर्गत करने एवं भुगतान करने के दिये निर्देश
महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का पुनरिक्षित बजट पारित किया गया। कार्यकारिणी समिति ने 1394 करोड़ का पुनरिक्षित बजट पारित किया गया जो मूल बजट से 112.34 करोड़ की वृद्धि की गयी, तथा जलकल विभाग का रु0 251 करोड़ का पुनरिक्षित बजट पारित किया गया जो मूल बजट से 2.70 करोड़ की वृद्धि की गयी। आज बैठक में पुनरिक्षित मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी मनीष कुमार शुक्ना के द्वारा बजट प्रस्तुत किया गया। बैठक में आय मद में स्टाम्प ड्यूटी से आय रु0 15 करोड़ से बढ़ाकर रु0 30 करोड़ किया गया, दुकानों से किराया रु0 7 करोड़ से बढ़ाकर रु0 8 करोड़ किया गया, दुकानदारों के नियमितकरण शुल्क को रु0 1 लाख से बढ़ाकर रु0 10 लाख किया गया, पार्किंग शुल्क रु0 1.5 करोड़ से बढ़ाकर रु0 2 करोड़ किया गया, सड़क क्षति वसूली रु0 4 करोड़ से बढ़ाकर रु0 6 करोड़ किया गया, विविध आय में रु0 10 लाख से बढ़ाकर रु0 15 लाख किया गया, 14वॉ वित्त आयोग से आय में रु0 4 करोड़ से बढ़ाकर रु0 5.25 करोड़ का किया गया, पहली बार बजट में निर्धारित ‘‘मेट्रोपालिटन पब्लिक हेल्थ सर्विलांस यूनिट का का अलग बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें रु0 5 करोड़ का प्राविधान किया गया, दुकानों की जमानत धनराशि में रु0 1 लाख से बढ़ाकर रु0 10 लाख किया गया तथा सम्पत्ति कर में रु0 110 करोड़ से वृद्धि करते हुये रु0 125 करोड़ निर्धारित किया गया। इस प्रकार कुल रु0 1394 करोड़ का पुनरिक्षित बजट पारित किया गया। इसी प्रकार जलकल विभाग का रु0 251 करोड़ का पुनरिक्षित बजट पारित किया गया जो मूल बजट से 2.70 करोड़ की वृद्धि की गयी। बैठक में डोर टू डोर कूड़ा उठान करने वाली कम्पनी वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के द्वारा भवन स्वामियों को विगत कई वर्षो से यूजर चार्ज का बिल भेजा जा रहा है, जिससे भवन स्वामियों के द्वारा आये दिन शिकायतें की जाती हैं, इस सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि दिनांक-01 अप्रैल 2025 से ही भवन स्वामियों को यूजर चार्ज का भुगतान करने हेतु कहा गया गया तथा कम्पनी को निर्देशित किया गया। साथ ही डोर टू डोर कूड़ा उठान हेतु पूर्व में निर्धारित किये गये मासिक लक्ष्य रु0 28 करोड़ के सापेक्ष कम्पनी के द्वारा यूजर चार्ज की वसूली नही की जा रही है, इस सम्बन्ध में गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को आदेशित किया गया कि यूजर चार्ज के मद में की जा रही वसूली का कटौती कर समायोजन किया जाय। महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर निगम सीमान्तर्गत सभी बीयर, शराब, माडल शाप आदि की शत प्रतिशत दुकानों का सर्वे कर उनकी संख्या, अभी तक इनके कितनी दुकानों से शुल्क जमा कराया गया है तथा कितने दुकानों का शुल्क अभी अदेय है, का विवरण प्राप्त कर अगली कार्यकारिणी में प्रस्तुत किया जाय। महापौर के द्वारा मनोरंजन कर विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये सिनेमाघरों से मासिक शुल्क वसूली हेतु निर्देशित किया गया। महापौर के द्वारा बिजली विभाग के भवनों, कार्यालयों को कर निर्धारण करने हेतु सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इस बार नालों की सफाई का कार्य देव दीपावली के तत्काल बाद शुरू कराया जाय। बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, उपसभापति नरसिंहदास, सदस्यगण अमरदेव यादव, प्रमोद राय, हनुमान प्रसाद, अशोक मौर्य, राजेश यादव चल्लू, सुशील कुमार गुप्ता, प्रवीण राय, मदन मोहन तिवारी, राजकपूर चौधरी, माधुरी सिंह, सुशीला, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, जितेन्द्र कुमार आनंद, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. एसके चौधरी, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, समस्त अधिशासी अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।