वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा जोन-4 (वार्ड-नगवा) के अर्न्तगत एसएम प्लॉट संख्या-892, मौजा-डाफी, परगना-देहात अमानत, जिला-वाराणसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जोन-4 के जोनल अधिकारी श्री संजीव कुमार एवं प्रवर्तन टीम के कार्मिक आदि उपस्थित थे। क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान श्री हिमांशु राय पुत्र श्री महेन्द्र नाथ राय द्वारा एस.एम. प्लॉट संख्या-892, मौजा-डाफी, परगना-देहात अमानत, जिला-वाराणसी पर प्राधिकरण से बी+जी+3 तलों का व्यावसायिक सह आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराकर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत चारों तरफ सेटबैक को कवर करते हुए बी+जी+4 तलों का व्यावसायिक / होटल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसे मौके पर ही बन्द कराते हुए सील की कार्यवाही करायी गयी।
उक्त के परिप्रेक्ष्य में जोन-4 के जोनल अधिकारी श्री संजीव कुमार एवं प्रवर्तन टीम के कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त के अतिरिक्त आवंटित क्षेत्र में हो रहे अनाधिकृत गतिमान निर्माणों पर प्रभावी रोक लगाते हुए नियमानुसार जाँच कर अग्रिम कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।