वाराणसी पुलिस ने चोरी-लूट और अपहरण जैसी घटनाओं की रोकथाम के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध तथा थाना चौक के नेतृत्व में की गई।
मामला दर्ज और त्वरित कार्रवाई
दिनांक 27 सितंबर 2025 को नाबालिग बालिका के पिता ने थाना चौक में सूचना दी कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री 12 सितंबर 2025 को घर से बिना सूचना के कहीं चली गई थी। इस पर थाना चौक ने मु.अ.सं.-121/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्परता से कार्यवाही शुरू की।
खोजबीन और सूचना के आधार पर बरामदगी
थाना चौक की टीम ने आस-पास के लोकल और कमिश्नरेट वाराणसी के कैमरों तथा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बालिका की लोकेशन ट्रैक की। पता चला कि बालिका रेलवे स्टेशन कैण्ट के प्लेटफार्म नंबर 09 के बाहर पटरी के किनारे सड़क पर मौजूद है।
आरोपी की गिरफ्तारी
दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही अभियुक्त शुभम सतीश सालुके (21 वर्ष), निवासी कमलापुर पोस्ट रमापुर थाना वीटा जिला सांगली महाराष्ट्र को रेलवे स्टेशन कैण्ट के प्लेटफार्म नंबर 09 के बाहर पटरी किनारे सड़क से गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी का स्थान एवं समय
बरामदगी दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को, रेलवे स्टेशन कैण्ट के प्लेटफार्म नंबर 09 के बाहर पटरी के किनारे सड़क से की गई।
बरामदगी टीम का परिचय
पुलिस की आगे की कार्यवाही
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।