वाराणसी, 08 अक्टूबर 2025 उत्तर प्रदेश सरकार की "मिशन शक्ति" योजना (फेज 5.0) के द्वितीय चरण के तहत वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण के उद्देश्य से जनजागरूकता कार्यक्रमों, चेकिंग अभियानों और त्वरित कार्यवाहियों को व्यापक स्तर पर अंजाम दिया गया।
ग्राम/वार्ड/न्याय पंचायत में जनचौपाल व जागरूकता कार्यक्रम
मिशन शक्ति के अंतर्गत 194 बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा वाराणसी के विभिन्न ग्रामों, वार्डों और न्याय पंचायतों में 79 स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में कुल 2,694 महिलाओं व बालिकाओं को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों (1090, 1098, 1076, 1930, 100, 112, 102, 181) की जानकारी दी गई।
इस दौरान महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा 2,825 प्रचार सामग्री वितरित की गई और मौके पर प्राप्त 37 प्रार्थना-पत्रों पर कार्यवाही की गई, जिसमें:
एंटी रोमियो स्क्वाड की सघन चेकिंग अभियान
वाराणसी कमिश्नरेट की एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, पार्कों और भीड़भाड़ वाले 194 स्थानों पर चेकिंग की गई।
वाहन चेकिंग अभियान और कार्यवाही
156 स्थानों पर की गई सघन चेकिंग के अंतर्गत:
स्टंटबाजों के विरुद्ध कार्रवाई
107 स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए:
बालिका की सकुशल बरामदगी
थाना चोलापुर अंतर्गत 17 वर्षीय अपहृता को मात्र 24 घंटे में बरामद कर लिया गया।
छेड़खानी के मामलों में त्वरित कार्रवाई
गुमशुदा युवक की बरामदगी
थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा सुदामा नगर निवासी 22 वर्षीय विकास पटेल को ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा की।
अश्लीलता फैलाने पर कार्रवाई
थाना दशाश्वमेध क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर अश्लील शब्दों और गीतों का प्रयोग करने वाले युवक को मु.अ.सं. 0205/2025, धारा 296 बीएनएस में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।