MENU

MLA डॉ.नीलकंठ तिवारी ने 75 दिन के प्रवास में क्षेत्र की समस्याओं का कराया त्वरित निदान और 7000 परिवारों से किया जनसंपर्क



 08/Oct/25

प्रधानमंत्री के आह्वान पर दुकानों में लगवाए “यहाँ स्वदेशी माल बिकता है का स्टीकर, घटी जीएसटी दर के संदर्भ में व्यापारियों से किया जनसंपर्क

दो अक्टूबर को गांधी प्रतिमा एवं लालबहादूर शास्त्री प्रतिमा का माल्यापर्ण कर किया आख़िरी प्रवास दिवस का शुभारंभ

काशी। दक्षिणी विधानसभा में दिनांक 20 जुलाई से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक 75 दिवसीय वार्ड प्रवास का कार्यक्रम क्षेत्र के विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में चलाया गया , जिसमें मंडलायुक्त समेत अपर नगर आयुक्त एवं नगर निगम के, जलकल के अधिकारी भी साथ मे रहे । कार्यक्रम में अलग-अलग वार्डों में अलग-अलग दिवस पर भ्रमण का कार्यक्रम होता रहा । सभी वार्डों में कम से कम तीन बार हुआ प्रवास । जिसमें क्षेत्र की समस्याएं जैसे पेयजल, गली की पटिया, सीवर, नाली आदि का निस्तारण, साथ चल रहे अधिकारियों से करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ जो बड़ी समस्या या बड़े कार्य होते हैं उसे संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके या आवश्यक धन यदि विधायक निधि से संभव होता है तो अवमुक्त किया गया । भ्रमण के दौरान पूरे समय गलियों में स्वच्छता का कार्यक्रम भी हुआ एवं नित्य पांच वृक्ष लगाने का कार्यक्रम किया गया । इसी बीच कई स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया । इन पचहतर दिनों में विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने करीब 500 से ज़्यादा पौधों का वृक्षारोपण किया तथा जनसंपर्क के माध्यम से अपने निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 7000 परिवारों से सीधा संवाद किया । इन दिनों में विधायक ने करीब 70 से अधिक जनचौपाल लगाया ।
इन पचहतर दिनों में दक्षिणी विधानसभा के सभी 24 वार्डों में कम से कम तीन बार भ्रमण हो हुआ । भ्रमण के दौरान विधायक ने सैकड़ों दुकानदारों से संपर्क कर “ यहाँ स्वदेशी माल बिकता है” का स्टीकर लगाने का आग्रह किया । सभी ने सहरसा से अनुरोध स्वीकार कर अपने दुकानों में स्टीकर लगाया । इसके अलावा घटी जीएसटी दर के संदर्भ में भी स्थानीय व्यापारियों जनसंपर्क किया ।आज अंतिम दिवस पर विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने  गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर टाउनहॉल मैदागिन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति एवं भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने इस दीर्घगामी कार्यक्रम का भव्य समापन किया। इसके बाद कालभैरव वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

इन पचहतर दिनों के प्रवास के दौरान अलग-अलग जगह पर जो भी शिकायतें मिली निराकरण तत्काल करने का प्रयास किया गया साथ ही साथ अलग-अलग वार्डों में जनता के सुझाव पर कुछ बड़े कार्य भी बताए गए जिसके लिए आवश्यक धन आवंटित किए गए ।
जिसमें कुछ कार्य विधायक निधि से एवं कुछ कार्य त्वरित आर्थिक विकास निधि से आने वाले दिनों में महीने भर के अंदर प्रारंभ हो जाएगा।
इसके अलावा नगर निगम को अलग-अलग मोहल्ले में खराब पड़े सीवर की लाइन, पानी की लाइन, गली में कहीं उखड़ी पटिया को ठीक करने, मैनहोल को बनाने, मैनहोल के ढक्कन बदलने,गली पिट बनाने, पानी की पाइप बदलने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
कई स्थानों पर दयनीय स्थिति में पड़े पौराणिक कुएँ का भी जीर्णोद्धार करने हेतु विधायक ने अधिकारी को निर्देशित किया । इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र के सभी पार्कों का निरीक्षण कर , जहाँ भी जनहित में कोई कार्य दिखा, उसे करवाया गया । इसी क्रम में कबीरनगर क्षेत्र में स्थानीय लोगों के बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य भी शुरू करवाया गया । एवं डिजिटल गुरुकुल बनाने की भी तैयारी शुरू हुई ।
वार्ड प्रवास के दौरान निर्धारित मार्ग में पढ़ने वाले सभी भवन स्वामियों एवं निवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया साथी साथ मालवा या कूड़े यदि कहीं दिखे तो उसे हटाया गया ।
प्रत्येक दिवस में में विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष, पूर्व मण्डल अध्यक्ष, क्षेत्रीय पार्षदगण, नगर निगम के समस्त संबंधित अधिकारी, समेत तमाम कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे। इसके अलावा विशेष दिवस पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मंडलायुक्त वाराणसी मंडल भी शामिल हुए ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6228


सबरंग