पूर्वांचल के विकास पुरुष कहें जानें वाले पूर्व केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री व संचार मंत्री मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर का उप राज्यपाल बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गई। इस खुशी के मौके पर भाजपा नेता प्रभात सिंह मिंटू ने कार्यकर्ताओ को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर प्रभात सिंह मिंटू ने कहा कि रेल राज्यमंत्री रहते हुए मनोज सिन्हा ने अपने कार्यकाल में पूर्वांचल का बहुमुखी विकास करने के कारण में लोकप्रिय हो गए थे और उनके नाम के साथ विकास पुरुष का नाम भी जुड़ गया था, लेकिन गाजीपुर से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद पूर्वांचल वासियों को काफी निराशा हुई थी। लोग निराशा के बीच यब बातें करने लगे थे कि पूर्वांचल में विकास की गंगा बहाने के बाद भी उन्हें हार का मुंह क्यों देखना पड़ा। फिर भी लोगों को यह उम्मीद थी कि उनकी पद-प्रतिष्ठा बनी रहेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। श्री मिंटू ने कहा कि मनोज सिन्हा को केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया। इससे पूर्वांचल सहित पूरे देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर, जे. पी. दुबे, डॉ राकेश सिंह, पवन सिंह, हौसला पांडेय, विजय मुलायम पाल, सुशील कुमार रघु सिंह बाबा यादव, लव मिश्रा, राजेश चौरसिया, अजय पटेल, अतुल रावत आदि उपस्थित रहे।