केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार एवं बरेका तथा उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 18 अगस्त 2025 से दिनांक 17 नवम्बर 2025 तक चल रहे "सतर्कता जागरूकता अभियान" के अंतर्गत आज दिनांक 07.10.2025 को बरेका में एक रोचक एवं ज्ञानवर्धक विजिलेंस क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों में सतर्कता, पारदर्शिता, ईमानदारी एवं नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस प्रतियोगिता में बरेका के विभिन्न विभागों की 9 टीमों ने भाग लिया। जिसमें रेलवे नियमों, आचरण संहिता, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सामान्य ज्ञान आदि पर आधारित प्रश्न पूछे गये। प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह और टीम भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में टीमों के अतिरिक्त उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने भी दर्शक प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
इस प्रतियोगिता में भंडार विभाग की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि यांत्रिक विभाग द्वितीय एवं लेखा विभाग तृतीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता का संचालन मुख्य सतर्कता अधिकारी,श्री अंकुर चंद्रा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी,श्री अंकुर चंद्रा ने कहा कि—“ऐसे प्रतियोगिताओं से न केवल ज्ञान बढ़ता है, बल्कि संगठन में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना भी मजबूत होती है।”
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अधिकारियों और कर्मचारियों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा, जिनके समर्पण और सहयोग ने इसे और भी यादगार बना दिया।"