सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग में गुरुवार की रात उर्दू के शिक्षक दानिश रजा (40) की धारदार हथियार से गला रेतकर और रॉड से सिर पर वार कर उनकी ही पत्नी रूबीना ने हत्या कर दी। आरोपी पत्नी को सिगरा पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार किया।
पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति की प्रताड़ना से परेशान हो गई थी। दानिश की बहन अंदलीब जहरा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार की सुबह सिगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने कमरे के अंदर साक्ष्य संकलन की।
बादशाहबाग स्थित फरोग-ए-उर्दू मदरसा में शिक्षक दानिश रजा पास में ही मकान में सपरिवार रहते थे। भूतल पर पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे और ऊपरी मंजिल पर माता-पिता, दो बहनें रहती थीं। सुबह 9 बजे के आसपास मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दानिश के साथ अनहोनी की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस जब कमरे में गई तो फोल्डिंग चारपाई पर दानिश का शव पड़ा हुआ था। सिर, गले, चेहरे और सीने पर गहरे जख्म के निशान और चारों तरफ खून फैला हुआ था। दीवारों पर भी खून के छींटे थे। सिगरा पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन शुरू की।
सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वारदात को एक दिन पहले अंजाम दिया गया। क्योंकि फर्श और शरीर पर जमे खून सूख चुके थे। घटना के संबंध में किसी ने पुलिस के समक्ष मुंह नहीं खोला। करीबियों पर ही वारदात को अंजाम दिए जाने का शक हुआ। पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो वह टूट गई।
बहन ने दी थी तहरीर
पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति दानिश काफी प्रताड़ित करता था। आए दिन पीटता था। बृहस्पतिवार की शाम को भी दानिश ने पीटा था। तब तय किया कि रात में पति को मौत के घाट उतार दूंगी। रात में सोते समय में पहले रॉड से सिर पर तेजी से वार किया और फिर चाकू से गले और चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्से पर वार किया।