वाराणसी। थाना चौक पुलिस ने व्हाट्सएप्प ग्रुप में माँ दुर्गा से जुड़ी आपत्तिजनक फेसबुक रील साझा कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बनारस व्यापार मंडल के व्हाट्सएप्प ग्रुप में यह रील भेजी थी, जिससे सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन सकती थी।
जैसे ही यह आपत्तिजनक वीडियो महिला पत्रकार भुवनेश्वरी मलिक उर्फ सपना यादव के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत इस पर कड़ी आपत्ति जताई और बिना देर किए चौक थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।
यह कार्रवाई अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने 4 अक्टूबर को सराय हड़हा निवासी मो. दिलशाद (47 वर्ष) को दालमंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ चौक थाने में मु0अ0सं0-124/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(a), 197(1)(d), 298, 299, 302 BNS और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घटना 2 अक्टूबर की है, जब एक महिला ने थाना चौक में तहरीर देकर शिकायत की कि ग्रुप में भेजी गई रील धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली है और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से भेजी गई है।
पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए दो दिनों के भीतर आरोपी को चिन्हित कर गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई जारी है।