MENU

ई लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों को सरसों, चना, मटर, मसूर का मिनी किट निशुल्क वितरित किया गया



 03/Oct/25

वाराणसी। किसानों भाईयों को समय से गुणवत्ता युक्त बीज की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु शुक्रवार को विकास खंड काशी विद्यापीठ के राजकीय बीज गोदाम चांदपुर कलेक्ट्री फार्म के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य की उपस्थिति में ई लॉटरी के माध्यम से चयनित किसान भाइयों में से 90 किसानों को सरसों, 17 किसानों को चना, 20 किसानों को मटर एवं तीन किसान भाइयों को मसूर का मिनी किट निशुल्क वितरित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जनपद के सभी किसान भाइयों को अवगत कराया गया कि दलहनी एवं तिलहनी फसलों का बाजार मूल्य गेहूं की अपेक्षा ज्यादा रहता है इस लिए किसान भाई अपनी फसल चक्र में उक्त फसलों को अवश्य उगाए इन फसलों में लागत भी कम आती है इस प्रकार कम लागत में अधिक आय प्राप्त करते हुए अपनी आय दोगुनी कर सकते है।

साथ ही विधायक रोहनिया डॉ सुनील पटेल द्वारा आराजी लाइन विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम जंसा पर 194 किसानों को तथा विकास खंड सेवापुरी के राजकीय बीज गोदाम पर माननीय जिला पंचायत सदस्य श्री राजेंद्र पटेल जी के द्वारा 177 किसानों को सरसों ,चना मटर एवं मसूर का मिनीकिट निशुल्क वितरीत किया गया। विधायक डॉ सुनील पटेल द्वारा अवगत कराया गया कि किसानों की आय दोगुनी करने तथा उत्पादकता बढ़ाए जाने हेतु ही सरकार के द्वारा समय से किसान भाइयों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है,किसान भाइयों से अपील है कि अपने फसलों की बुवाई समय से करे , जिला पंचायत सदस्य श्री राजेंद्र पटेल जी के द्वारा किसानों से अपील किया गया कि किसान भाई कृषि विभाग से जुड़कर योजनाओं का लाभ लें।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल द्वारा अवगत कराया गया कि रवि की मुख्य फसल सरसों, चना, मटर एवं गेहूं का बीज जनपद के सभी राजकीय बीज गोदाम पर 50% अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है किसान भाई समय से खेत की तैयारी करते हुए गुणवत्ता युक्त बीज अपने विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम से प्राप्त कर अपनी फसलों की बुवाई करते हुए सरकार के द्वारा दी जारी अनुदान का लाभ उठाए।

इस अवसर पर काशी विद्यापीठ में जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी निरुपमा सिंह, सेवापुरी के भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ अशोक यादव, अराजीलाइन में जिला कृषि रक्षा अधिकारी ब्रजेश विश्वकर्मा संबंधित स्टोर इंचार्ज, कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी तथा सैकड़ो की संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2632


सबरंग