नवरात्रि के सप्तमी के शुभअवसर पर दुर्गा आरती व कन्यापूजन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भू-देवश्री चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का आयोजक भू-देवश्री चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा देवश्री गुप्ता एवं सचिव नितू सिंह द्वारा किया गया, जिसमें लाल व सफेद पांरपरिक बंगाली परिधाम में महिलाये अपनी आरती की थाली सजाकर माता की आरती सम्मिलित हुयी इस कार्यकम की मुख्य अतिथि माता दुर्गा रही साथ ही विश्वनाथ मंदिर के ट्रस्टी के वेंकटरमन जी, बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष व सहकारीता फेडरेशन की डायरेक्टर श्रीमती नम्रता चौरसिया जी, वरिष्ठ बीजेपी नेत्री श्रीमती रचना अग्रवाल आर.एस.एस. के डॉ. विशम्भर सिंह, डॉ. रूची सिंह एडवोकेट विनोद शंकर उपाध्याय शारदोत्सव संग के अध्यक्ष डॉ.ऐ.के.घोस सचिव देवाशीष रहे साथ ही विशेष आभार मीर मेहरोत्रा व साक्षी मेहरोत्रा का कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अलावा, हिमांशु गुप्ता, डॉ. संजय बसाक, राहुल गुप्ता, विकास शुक्ला, सुषमा शुक्ला, एडी. प्रियंका, एडी.निशा, शैलेश गुप्ता, रेनू कैला, रजनी, रीता चौधरी, विनीता सिंह, खुशबू सिंह स्वाति जायसवाल, अंजली सिंह डॉ. प्रीति मौर्या, दिलीप सिंह, सरोजनी महापात्रा आदि उपस्थित रहे।