MENU

पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दी श्रद्धांजलि



 03/Oct/25

वाराणसी, 3 अक्टूबर 2025। पद्मविभूषण से सम्मानित भारतीय शास्त्रीय संगीत के महानायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उनके वाराणसी स्थित आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों, शिष्यों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अजय राय ने कहा कि पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन केवल काशी के लिए ही नहीं, पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा:

"छन्नूलाल मिश्र में बनारसीपन रग-रग में बसा था। उनकी गायकी में गंगा की धार, काशी की माटी की महक और बनारसी ठसक झलकती थी। उनका जीवन संगीत साधना को समर्पित रहा। वे बनारस घराने की उस परंपरा के संवाहक थे, जिसने भारतीय संगीत को अध्यात्म और भक्ति से जोड़ा।"

अजय राय ने कहा कि उनकी ठुमरी, दादरा, कजरी, चैती और भजन में काशी की आत्मा बसती थी। जब वे गाते थे, तो ऐसा प्रतीत होता था मानो काशी की गलियों, घाटों और माटी की सुगंध स्वर बनकर बह रही हो।

उन्होंने कहा कि पंडित मिश्र केवल कलाकार नहीं, सांस्कृतिक धरोहर और बनारसी अस्मिता के प्रतीक थे।

"बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार, शिष्यों तथा असंख्य प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2425


सबरंग