वाराणसी 02 अक्टूबर, 2025 को गांधी जयंती के पावन अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण में महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम एवं श्रद्धाभाव से मनाई गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण के अपर सचिव ने की। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के अंतर्गत एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें सचिव गुडाकेश महोदय, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, सहायक अधिकारी (सम्पत्ति), अवधेश पांडे एवं श्री अभिषेक कुमार सिंह ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों, आदर्शों एवं उनके जीवन मूल्यों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सभी उपस्थितजनों ने उनके पदचिन्हों पर चलने और उनके बताए सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय खगरामपुर की सहायक अध्यापिका श्रीमती रोली श्रीवास्तव, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे तथा P. R.O. पीयूष श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।