MENU

गांधी व शास्त्री जयंती पर पुलिस आयुक्त ने अर्पित किए श्रद्धा-सुमन, दिलाई स्वच्छता की शपथ



 02/Oct/25

वाराणसी, 2 अक्टूबर 2025। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन में दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने गांधी और शास्त्री के जीवन मूल्यों, सादगी, ईमानदारी और देश सेवा की भावना पर प्रकाश डाला।

पुलिस आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा, **"स्वच्छता का अर्थ केवल बाहरी साफ-सफाई नहीं, बल्कि यह हमारे विचारों और आचरण की स्वच्छता भी दर्शाती है।"** उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को *"स्वच्छता की शपथ"* दिलाई और उन्हें प्रेरित किया कि वे प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे श्रमदान कर वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं।

कार्यक्रम के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय राजेश सिंह, पुलिस उपायुक्त लाइन-यातायात प्रमोद कुमार, अपर पुलिस आयुक्त लाइन वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9680


सबरंग