MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में नारी शक्ति के रंगों संग नवरात्रि डांडिया उत्सव



 01/Oct/25

एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी में डॉ. कृष्णा सिंह, डायरेक्टर, एपेक्स हॉस्पिटल की संरक्षता,  नवरात्रि डांडिया सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्रालय–निर्वाचित सदस्य, भाजपा प्रवक्ता एवं समाजसेवी श्रीमती रीता सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं समाज सुधारक और सामुदायिक महिला स्वास्थ्य की अग्रणी डॉ. शिप्रा धर के करकमलों द्वारा डायरेक्टर डॉ. अंकिता पटेल, डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह, डॉ सुबूही जाफ़र, डॉ नयना गुप्ता की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। एपेक्स हॉस्पिटल के चिकिसकों, मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग केयर, टकनोलॉजिस्ट सहित समस्त विभागों की महिला कर्मियों ने फेस्टिव फोटो बूथ एवं ग्रुप सेल्फ़ी ज़ोन सहित ओपन फ्लोर डांडिया एवं गरबा, लाइव म्यूज़िक एवं डीजे बीट्स, “डांडिया क्वीन” बेस्ट ड्रेस्ड अवार्ड एवं स्पॉट प्राइज व सरप्राइज गेम्स में प्रतिभाग ले कर इस सांस्कृतिक आयोजन में न केवल नवरात्रि की उमंग और उल्लास को बढ़ाया बल्कि नारी शक्ति, आत्मविश्वास और एकता का संदेश भी दिया। पेशेंट कॉउन्सलर उपासना उपाध्याय के कुशल संयोजन में नारी सशक्तिकरण की भावना के साथ यह आयोजन समाज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व की प्रेरणा बना।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4664


सबरंग