मां दुर्गा से देश, प्रदेश सहित काशी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना
बाइक से पहुंचे मंत्री, दर्शन-पूजन के साथ श्रद्धालुओं से की भेंटवार्ता
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर आज दुर्गा अष्टमी के दिन प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ वाराणसी नगर स्थित विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों के भ्रमण पर निकले। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ दर्शन-पूजन कर मां दुर्गा से देश और समाज की सुख-समृद्धि तथा भारत के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की।
नगर में अष्टमी पर्व के चलते भारी भीड़ उमड़ी। इसको देखते हुए मंत्री डॉ. दयालु स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ बाइक पर सवार होकर अलग-अलग पूजा पंडालों तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंडालों में स्थापित माता रानी की प्रतिमाओं का दर्शन किया, श्रद्धालुओं से भेंटवार्ता की और आयोजन समितियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आयुष मंत्री ने कहा कि मां दुर्गा की आराधना से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जन-जन में एकता और उत्साह का भाव जागृत होता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे स्वच्छता, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखते हुए पर्व को हर्षोल्लास से मनाएं।
डॉ. दयालु ने साथ ही जिला प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवकों द्वारा की गई तैयारियों की सराहना की और कहा कि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं।
पूजा पंडाल में भ्रमण के दौरान सर्वश्री सुधीर त्रिपाठी, संतोष सैनी, गौरव राठी, अरुण मिश्रा, सौरव राय, जय विश्वकर्मा, अरुण पांडेय, प्रवीण पांडेय, आकाश, राजेश वर्मा आदि उपस्थित थे!