1 अक्टूबर 2025 को एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय वाराणसी में प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार व डॉ.आर एन सिंह फिजिशियन वृद्धजन एवं डॉ.निशांत चौधरी, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में मरीज और मरीज का परिजन मौजूद थे तथा वह दी जा रही विश्वास जागरूकता जानकारी से लाभान्वित हुए वहां पर मौजूद लोगों को छड़ी प्रदान की गई जो की चलने में सुगमता प्रदान करेगी वृद्ध लोगों को उन्हीं के लिए बनाई गई वरिष्ठ जैन हेतु फिटनेस गाइड किताब जो की एचएम और भारत सरकार के द्वारा बनाई गई है वह प्रदान की गई सभी व्रत जनों को सम्मान देते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उनका संबंध औषधि प्रदान की गई सभी वृद्ध जनों राम गुलाम पांडे उम्र 70 वर्ष लक्ष्मण यादव 77 वर्ष जावित्री देवी 80 वर्ष ने इकबाल अहमद 68 साल को इस अभियान के तहत स्वास्थ्य जागरूकता से लाभान्वित किया गया है।