MENU

विश्व हृदय दिवस पर एपेक्स में वैज्ञानिक जागरूकता सत्र एवं निःशुल्क जाँच शिविर



 30/Sep/25

एपेक्स हॉस्पिटल कार्डियक इंस्टिट्यूट, एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट एवं एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वाराणसी द्वारा विश्व हृदय दिवस  के अवसर पर  डोन्ट मिस ए बीट थीम पर चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह की संरक्षता में हृदय स्वास्थ्य, जीवनशैली संबंधी बीमारियों की रोकथाम और महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना के उद्देश्य से वैज्ञानिक जागरूकता सत्र  एवं हाइपरटेंशन, डायबिटीज़ और एनीमिया की निःशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन द्वारा सत्र का शुभारंभ करते हुए एपेक्स के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अक़दस मुमताज़, डॉ सूरज चतुर्वेदी, कार्डियक सर्जन डॉ मोहित सक्सेना, नेफरोलॉजिस्ट डॉ निवेदिता पंडित, डायबीटीज़ विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार, डायटीशियन अन्वेशा ने युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक का रुझान, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में नवीन प्रगति, कार्डियक सर्जरी में नवीनतम तकनीकों, डायबिटीज़ और मोटापे की भूमिका, किडनी और हार्ट का आपसी संबंध एवं पोषण पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किए। 
इसी क्रम में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान”” के अंतर्गत आयोजित  निःशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर में 482 आगंतुकों, परिचारकों की हाइपरटेंशन, डायबिटीज़ और एनीमिया की निःशुल्क जाँच कर परामर्श दी गई। साथ ही डायटीशियन रुचि ने माहवारी स्वच्छता  जैसे विषय के प्रति जागरूक किया। एपेक्स नर्सिंग कॉलेज के प्रो. शरथ चंद्रन द्वारा सत्र का संचालन किया गया हृदय स्वास्थ्य, जीवनशैली संबंधी बीमारियों की रोकथाम और महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5027


सबरंग