वाराणसी। श्रीकाशी अग्रवाल समाज द्वारा श्री अग्रसेन जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा का चौक पहुंचने पर सामाजिक संस्था संकल्प के तत्वावधान में गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने सहयोगियों संग महाराज श्री अग्रसेन के चित्र की विधिवत आरती की। शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जल सेवा की व्यवस्था भी की गई।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि आज का समय सामाजिक समरसता, सहयोग और भाईचारे को आगे बढ़ाने का है। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन का जीवन और उनके सिद्धांत आज भी समाज को मार्गदर्शन देते हैं। अग्रसेन जी ने “एक ईंट और एक रुपया” की परंपरा देकर समाज में परस्पर सहयोग और आर्थिक समानता का संदेश दिया। उनका मानना था कि जब तक समाज का हर व्यक्ति सुरक्षित और सम्पन्न नहीं होगा, तब तक सच्ची प्रगति संभव नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि हमें महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सेवा, त्याग और सहयोग की भावना को अपनाना चाहिए। यही हमारे समाज की एकता और मजबूती का आधार है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संतोष अग्रवाल (आढ़त वाले), हरे कृष्ण अग्रवाल, भूपेंद्र जैन, राकेश अग्रवाल (हुंडी वाले), कृष्ण जी, श्रीमोहन अग्रवाल, अनिल चंद जैन धम्मावत, संजय अग्रवाल (गिरिराज), हरीश अग्रवाल, विष्णु जैन, राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), संतोष अग्रवाल (कर्ण घंटा), सचिन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।