एपेक्स हॉस्पिटल स्पाइन सेंटर, वाराणसी द्वारा चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह की अध्यक्षता में आयोजन सचिव वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल, डॉ. विष्णु पाणिग्राही के संयोजन से स्पाइन सर्जरी पर राष्ट्रीय स्तर का शैक्षिक सत्र एवं वर्कशॉप का भव्य आयोजन होटल रेडिसन में किया गया। यह आयोजन इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन, यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन, यूपी स्पाइन सोसाइटी एवं वाराणसी ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
वैज्ञानिक सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के गणमान्य पदाधिकारी एवं देशभर से आए ख्यातिप्राप्त फैकल्टी डॉ. अभिषेक कश्यप एमएएमसी, नई दिल्ली, डॉ. प्रभात अग्रवाल एम्स, पटना, डॉ. हरप्रीत सिंह, रीजेंसी हॉस्पिटल, कानपुर, डॉ. अरुण कुमार, रेवा स्पाइन सेंटर, विशाखापत्तनम, डॉ. विजय सिंह, बीएलडब्लू हॉस्पिटल, डॉ. संजय यादव आईएमएस बीएचयू, डॉ. विष्णु पाणिग्राही, एपेक्स हॉस्पिटल उपस्थित रहे। शैक्षणिक सत्र में आमंत्रित फैकल्टी द्वारा डिस्क से उत्पन्न पीठ दर्द, नैदानिक निष्कर्षों के आधार पर रीढ़ की सर्जरी का सही समय, खराब डिस्क को हटाने की ओपन एवं माइक्रोस्कोपिक तकनीक, बार-बार डिस्क बाहर निकलने की बीमारी एवं ऑस्टियोपोरोटिक, खोखली स्पाइन सर्जरी की चुनौतियों एवं उनके समाधान, दूरबीन विधि से एन्डोसकपिक स्पाइन सर्जरी, असामान्य आकार या टेढ़ी-मेढ़ी रीढ़ आदि विषयों पर केस प्रस्तुत कर यूपी, बिहार, दिल्ली, आंध्रप्रदेश से 75 से अधिक प्रतिभागी ऑर्थोपेडिक सर्जनों, पीजी छात्रों संग अपने ज्ञान को साझा करते हुए चर्चा की और कार्यशाला के माध्यम से स्पाइन सर्जरी के दौरान प्रयोग होने वाले इंस्ट्रूमेंट का प्रशिक्षण दिया।