वाराणसी, 27 सितम्बर 2025। सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में नवप्रवेशी छात्राओं के स्वागत हेतु ‘प्रारंभ 2025 – फ्रेशर्स ईव’ का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस वार्षिक परंपरा का उद्देश्य छात्राओं को कॉलेज जीवन में सहजता और आत्मीयता के साथ प्रवेश दिलाना तथा उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सनबीम शैक्षिक संस्थानों की सहायक निदेशक सुश्री प्रतिमा गुप्ता के प्रेरणादायी संबोधन से हुआ। उन्होंने छात्राओं को जीवन में सफलता हेतु अनुशासन, आत्मविश्वास और सतत परिश्रम को अनिवार्य बताया।
इसके पश्चात छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। संगीत, नृत्य और काव्य-पाठ ने पूरे वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। मंच पर प्रस्तुत कार्यक्रमों ने छात्राओं की सृजनात्मकता और कला के प्रति लगाव को उजागर किया। मुख्य आकर्षण “फ्रेशर्स चरण – प्रसिद्धि की ओर कदम” रहा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और प्रस्तुति कौशल का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने उनके प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं की घोषणा की। “मिस फ्रेशर 2025” का खिताब वाणिज्य संकाय प्रथम वर्ष की छात्रा प्रगति चौबे ने प्राप्त किया। “मिस डेब्यूटांट” का खिताब संगणक अनुप्रयोग संकाय की नियति मिश्रा और वाणिज्य संकाय की समिक्षा झा को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सनबीम शैक्षिक संस्थानों के मानद निदेशक हर्ष मधोक ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि युवाओं की ऊर्जा और आत्मबल ही आने वाले कल की बड़ी उपलब्धियों की आधारशिला है। चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “सनबीम कॉलेज केवल ज्ञानार्जन का केंद्र नहीं, बल्कि एक ऐसा संस्थान है जहाँ छात्राओं को अपने सपनों को साकार करने के अवसर और दिशा मिलती है। शिक्षा का असली उद्देश्य समाज और राष्ट्र के लिए जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है। हमें गर्व है कि सनबीम से निकली प्रत्येक छात्रा अपने परिवार, समाज और देश का गौरव बढ़ा रही है। उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “सनबीम परिवार का संकल्प है कि प्रत्येक छात्रा शिक्षा के साथ-साथ आत्मविश्वास, जीवन कौशल और व्यक्तित्व विकास में भी उत्कृष्ट बने। हम चाहते हैं कि हमारी छात्राएँ समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाएँ और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनें। आप सब हमारे लिए परिवार का हिस्सा हैं और हम हर कदम पर आपके साथ खड़े हैं।”
समापन सत्र में प्राचार्य डॉ. सौरभ सेन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, अध्यापकों और छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “प्रारंभ 2025 केवल एक स्वागत समारोह नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की सफलता की यात्रा का प्रथम पड़ाव है, जो उन्हें ऊँचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।”
इस प्रकार, ‘प्रारंभ 2025 – फ्रेशर्स ईव’ ने न केवल नवप्रवेशी छात्राओं का आत्मीय स्वागत किया, बल्कि उन्हें शिक्षा, संस्कृति और व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में नए संकल्प और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।