MENU

सनबीम लहरतारा बेमिसाल : पद्मश्री जे.टी.एम. गिब्सन मेमोरियल इंविटेशनल क्विज़ में सनबीम लहरतारा के आदित्य और शुबान ने लहराया जीत का परचम



 27/Sep/25

सनबीम लहरतारा के आदित्य जायसवाल और शुबान सिंह ने एक बार फिर मेयो कालेज अजमेर में आयोजित पद्मश्री जे.टी.एम. गिब्सन मेमोरियल इंविटेशनल क्विज़ में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विद्यालय और जिले का मान पूरे प्रदेश और देश भर में बढ़ाया है। विख्यात क्विज मास्टर अजय पूनिया द्वारा संचालित इस बहुप्रतिष्ठित क्विज़ के 30वें संस्करण में देश भर के विभिन्न शहरों के 16 बहुआयामी विद्यालयों ने प्रतिभागिता की। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में वर्ष भर विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान हुए विद्यालयों का चयन किया जाता है और उसी तर्ज पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है और इस प्रतिष्ठित मानक के अनुसार देश भर से 16 विद्यालय आमंत्रित किये गए थे। इस साल लगातार तीसरे वर्ष विजेता ट्रॉफी हासिल करने के पीछे विद्यार्थियों की मेहनत उनके मार्गदर्शक संजीव मिश्रा का उत्कृष्ट प्रशिक्षण है।

सनबीम शिक्षण समूह और सनबीम लहरतारा परिवार इस गौरवपूर्ण पल पर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है और यह उपलब्धि भविष्य में अन्य विद्यार्थियों के लिए नई प्रेरणा बनेगी। इस उपलब्धि पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक ने शुबान सिंह, आदित्य जायसवाल और उनके मेंटर संजीव मिश्रा को इस असाधारण उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दी और कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सनबीम लहरतारा ने राष्ट्रीय विजेता का खिताब जीता है, लेकिन हर बार की जीत हमें और विद्यार्थियों को ज़्यादा ज़िम्मेदार बनाती है। समूह की उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने अभिभावकों को विशेष बधाई देते हुए कहा कि यह एक महीने या एक साल की नहीं, कई सालों की मेहनत का फल है. इस अवसर पर समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने कहा कि यह जीत सनबीम लहरतारा के क्विज़ कल्चर की जीत है। यह पुरस्कार मेधावियों को बधाई और भावी क्विज़र्स से हमेशा जीत के शिखर पर नज़र की अपील है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1281


सबरंग