वाराणसी 26 सितम्बर 2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा द्वारा जूनियर एसोसिएट इंजीनियर शिवम सिंह के साथ प्राधिकरण द्वारा संचालित निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्न परियोजनाओं का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए–
(क) परियोजना का नाम – डी.आई.जी. कालोनी, प्लाट सं. 58 पर निर्माणाधीन भवन
जनपद वाराणसी के खजुरी स्थित डी.आई.जी. कालोनी के प्लाट सं. 58 पर प्राधिकरण के अधिकारियों हेतु आवास/फ्लैट्स का निर्माण प्रस्तावित है।
*निरीक्षण के दौरान भवन के नींव एवं कॉलम का कार्य प्रगतिमान पाया गया। साथ ही प्लिंथ बीम का कार्य आंशिक रूप से संपन्न हुआ है।
* स्थल पर कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी पाई गई। कांट्रैक्टर को निर्देशित किया गया कि कार्य की गति बढ़ाई जाए एवं जहां भी संभव हो, निर्माण कार्य समानान्तर रूप से कराया जाए।
* कांट्रैक्टर को यह भी निर्देशित किया गया कि आगामी 03 दिवस के भीतर पर्ट चार्ट अभियन्त्रण अनुभाग एवं अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए।
*(ख) परियोजना का नाम – डी.आई.जी. कालोनी, प्लाट सं. 34 पर निर्माणाधीन भवन*
डी.आई.जी. कालोनी, खजुरी स्थित प्लाट सं. 34 पर पूर्व निर्मित भवन को ध्वस्त कराकर अधिकारियों हेतु नवीन भवन का निर्माण कराया जाना है।
* स्थल पर पूर्व भवन का डिमॉलिशन कार्य पूर्ण हो चुका है तथा वर्तमान में नींव का कार्य प्रगतिमान पाया गया।
* कार्य की प्रगति को अत्यंत धीमा पाते हुए कांट्रैक्टर को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य को गति प्रदान की जाए एवं जहां भी संभव हो, कार्यों को समानान्तर रूप से संपन्न किया जाए।
* आगामी 03 दिवस के भीतर पर्ट चार्ट अभियन्त्रण अनुभाग एवं अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।
अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य की प्रगति को प्राथमिकता के आधार पर तेज किया जाए एवं समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए। इन परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे कि कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण हो सके।