डांडिया नाइट्स प्रोग्राम और गरबा की धूम
शारदीय नवरात्रों के शुभारम्भ के साथ ही, नवरात्री के द्वितीय तिथि को उपकार इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज सुंदरपुर वाराणसी में मंगलवार को डांडिया नाइट्स प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दैरान उपकार फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. यस जे पटेल व डायरेक्टर डॉ ममता पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया । माँ दुर्गा के नव शक्ति स्वरूपों के पूजन के साथ ही गरबा डांस की शुरुआत की गयी। इस दौरान नर्सिंग के स्टूडेंट्स द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं छात्र छात्राओं के बीच उत्साह का माहौल बना रहा। समारोह में विभिन्न मनोरंजक खेलो का आयोजन भी किया गया और विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।