Whatsapp
Facebook
Google
Linkedin
Twitter
वाराणसी 25 सितम्बर:- एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर विचारक,चिंतक एवं पथ प्रदर्शक पं० दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती पर भाजपा काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी सोलह संगठनात्मक जिलों के सभी 28087 बूथों पर भाजपाजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।न इस कार्यक्रम के तहत रोहनियां स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर जिला संगोष्ठी आयोजित की गयी।
संगोष्ठी को संबोंधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पं० दीनदयाल जी एक महान विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता एवं कर्मयोगी थे। उनका चिंतन उनका विचार हम सबके लिए प्रेरणादायी है। अंत्योदय के जनक पं दीनदयाल जी बहुआयामी थे। विषम परिस्थितियों में भी संघर्ष करते रहे। जो विचार यात्रा पं० दीनदयाल जी ने आरम्भ की थी उसे 2014 में मुकाम हासिल हुआ। कहा कि जिस अंत्योदय की परिकल्पना पं० दीनदयाल जी ने की थी उसे साकार करने का काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार कर रही है। गांव, गरीब,किसान, शोषित, पीडित, वंचित लोगो के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गयी इन योजनाओं के माध्यम से आवास, शौचालय, फ्री गैस कनेक्शन, फ्री बिजली कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा दी जा रही है। किसानो की आय दुगुनी करने के साथ फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक टी० राम, नागेंद्र रघुवंशी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, सुरेश सिंह,अनिल श्रीवास्तव,संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंद्र पटेल, अरविंद पटेल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
">
Email
-->
वाराणसी 25 सितम्बर:- एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर विचारक,चिंतक एवं पथ प्रदर्शक पं० दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती पर भाजपा काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी सोलह संगठनात्मक जिलों के सभी 28087 बूथों पर भाजपाजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।न इस कार्यक्रम के तहत रोहनियां स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर जिला संगोष्ठी आयोजित की गयी।
संगोष्ठी को संबोंधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पं० दीनदयाल जी एक महान विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता एवं कर्मयोगी थे। उनका चिंतन उनका विचार हम सबके लिए प्रेरणादायी है। अंत्योदय के जनक पं दीनदयाल जी बहुआयामी थे। विषम परिस्थितियों में भी संघर्ष करते रहे। जो विचार यात्रा पं० दीनदयाल जी ने आरम्भ की थी उसे 2014 में मुकाम हासिल हुआ। कहा कि जिस अंत्योदय की परिकल्पना पं० दीनदयाल जी ने की थी उसे साकार करने का काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार कर रही है। गांव, गरीब,किसान, शोषित, पीडित, वंचित लोगो के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गयी इन योजनाओं के माध्यम से आवास, शौचालय, फ्री गैस कनेक्शन, फ्री बिजली कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा दी जा रही है। किसानो की आय दुगुनी करने के साथ फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक टी० राम, नागेंद्र रघुवंशी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, सुरेश सिंह,अनिल श्रीवास्तव,संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंद्र पटेल, अरविंद पटेल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।