Severity: Warning
Message: fopen(/var/cpanel/php/sessions/ea-php80/ci_session3dd18028cee2478c25b54d1d9aa904917d6e7298): Failed to open stream: No space left on device
Filename: drivers/Session_files_driver.php
Line Number: 177
Backtrace:
File: /home/theyatra/public_html/clowntimes.co.in/index.php
Line: 315
Function: require_once
Severity: Warning
Message: session_start(): Failed to read session data: user (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php80)
Filename: Session/Session.php
Line Number: 137
Backtrace:
File: /home/theyatra/public_html/clowntimes.co.in/index.php
Line: 315
Function: require_once
Whatsapp
Facebook
Google
Linkedin
Twitter
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने कहा कि अंतिम आदमी के विकास की बात करने वाले पंडित दीनदयाल जी राजनीति में ईमानदारी और सुचिता के प्रतीक थे। महापुरुष पं० दीनदयाल जी चाहते थे कि अंतिम आदमी का बेटा राजनीतिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़े और डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर से धारा 370 का विरोध कर रहे थे। दोनों का सपना अब साकार हुआ गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हुआ और पल भर में ही जम्मू कश्मीर से वो धारा हट गई।
यह दुर्भाग्य रहा कि एक की मौत रेल में हुई दूसरे की मौत जेल में हुई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामना मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, जगन्नाथ ओझा, डाक्टर देवब्रत चौबे, अजय कृष्ण त्रिपाठी, सुनील मिश्र, समीर, आलोक राय, विकाश, सिंटू सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, सुभाष चंद्र, मनोज सिंह,अवनीश आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
">
Email
-->
एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर आज अस्सी स्थित पप्पू की ऐतिहासिक अड़ी पर लोगों उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने कहा कि अंतिम आदमी के विकास की बात करने वाले पंडित दीनदयाल जी राजनीति में ईमानदारी और सुचिता के प्रतीक थे। महापुरुष पं० दीनदयाल जी चाहते थे कि अंतिम आदमी का बेटा राजनीतिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़े और डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर से धारा 370 का विरोध कर रहे थे। दोनों का सपना अब साकार हुआ गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हुआ और पल भर में ही जम्मू कश्मीर से वो धारा हट गई।
यह दुर्भाग्य रहा कि एक की मौत रेल में हुई दूसरे की मौत जेल में हुई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामना मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, जगन्नाथ ओझा, डाक्टर देवब्रत चौबे, अजय कृष्ण त्रिपाठी, सुनील मिश्र, समीर, आलोक राय, विकाश, सिंटू सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, सुभाष चंद्र, मनोज सिंह,अवनीश आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।