MENU

आर० एस० फार्मेसी कॉलेज में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस



 25/Sep/25

आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को आर एस फार्मेसी कॉलेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्टों के योगदान को रेखांकित किया गया तथा उनके महत्व पर चर्चा की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा उनके योगदान को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम के क्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, क्विज एवं डिबेट तथा रेस का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

कॉलेज के प्राचार्य ने इस वर्ष की थीम “सोचो स्वास्थ्य, सोचो फार्मेसी” को रेखांकित करते हुए इस पर चर्चा की और इसके बारे में छात्र-छात्राओं को बताया कि फार्मासिस्ट केवल दवा बांटने वाले ही नहीं होते बल्कि वे स्वास्थ्य सेवाओं से भी जुड़े होते हैं और इसके लिए वह महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उनके इस योगदान के लिए हम सभी उनके कृतज्ञ हैं एवं उनके कार्यों की भूरि-भूरि सराहना करते हैं।

इस अवसर पर संस्थान के सभी अध्यापक गण, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9316


सबरंग