MENU

गोमती जोन द्वारा समस्त थानों व महाविद्यालय पर चलाया गया साइबर फ्रॉड जागरूकता अभियान



 24/Sep/25

आज दिनांक 24 सितम्बर 2025 को शासन की मंशा एवं उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार प्रत्येक बुधवार को आयोजित किए जाने वाले विशेष साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत गोमती जोन के विभिन्न थानों की साइबर पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र के शैक्षिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर साइबर फ्रॉड जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम स्थल :

  •  थाना बड़ागांव – आरटीओ (संभागीय परिवहन अधिकारी) कार्यालय, जमालपुर।
  • थाना फूलपुर – जय माँ अम्बे इण्टर कॉलेज, कठिराव।
  • थाना सिन्धोरा – ग्राम विद्यापीठ इण्टर कॉलेज, गड़खड़ा (बनकट)।
  • थाना जंसा – इण्डियन पब्लिक इण्टर कॉलेज, दिनदासपुर।
  • थाना कपसेठी – सर्वोदय इण्टर कॉलेज, शिवदासपुर।
  • थाना राजातालाब – श्री प्रकाश इण्टर कॉलेज, पयागपुर मातलदेई।
  • थाना मिर्जामुराद – अर्जुन सिंह इण्टर कॉलेज, छोटी खजूरी।

कार्यक्रम में संबंधित साइबर टीम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगण को साइबर अपराधों की कार्यप्रणाली एवं उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।पुलिस द्वारा दिए गए मुख्य सुझाव :

  • अपना OTP किसी के साथ साझा न करें।
  • बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड या UPI से जुड़ी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को न दें।
  • यदि कोई कॉल करके बैंक/खाते से संबंधित जानकारी माँगे तो फोन तुरंत काट दें, क्योंकि कोई भी बैंक अथवा विश्वसनीय संस्था इस प्रकार की जानकारी नहीं मांगती।
  • किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
  • सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें।
  • साइबर फ्रॉड की स्थिति में तत्काल कार्रवाई –
  • राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें, अथवा ऑनलाइन https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें:

पुलिस द्वारा किए गए इस अभियान की छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगण ने सराहना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7533


सबरंग