MENU

वीडीए सचिव ने जोन-2 वार्ड सारनाथ में एक अवैध निर्माण को किया सील



 24/Sep/25

वीडीए सचिव के द्वारा दिनांक 23 सितम्‍बर 2025 को निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान जोन-2,वार्ड-सारनाथ अंतर्गत 01 अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

वाराणसी 23 सितम्‍बर 2025 को सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा निरिक्षण के दौरान पुष्पा सिंह, मौजा-गंज, वार्ड -सारनाथ, थाना-सारनाथ के अंतर्गत लगभग 210 वर्गमीटर के भूमि क्षेत्रफल पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत (बी+जी+2) तलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, उक्त अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्य किए जाने पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन विकास अधिनियम 1973 की सूचना धाराओं के तहत आज दिनांक 23.9.2025 को भवन को सील कर दिया गया।

उक्‍त मौके पर जोनल अधिकारी श्री प्रकाश एवं अवर अभियंता वर्तिका दुबे तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।

वीडीए उपाध्यक्ष के द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6567


सबरंग