वाराणसी। भारतीय स्टेट बैंक एचसीपीजी शाखा द्वारा आज दिनांक 24.09.2025 को हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, मैदागिन में “स्वच्छ भारत मिशन" के अंतर्गत “स्वच्छोत्सव” का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत एक स्वच्छता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में अपने कला के हुनर दिखाए।
प्रतियोगिता के समापन पर शाखा प्रबंधक श्रीमती प्रतिभा मौर्या द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक शिवानन्द यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।