MENU

सनबीम लहरतारा के हृषांत और सूर्यांश ने एचडीएफसी नेशनल क्विज़ 2025 का जीता राष्ट्रीय खिताब, पुरस्कार में मिले 2.25 लाख की धनराशि एवं राष्ट्रपति भवन का भ्रमण



 24/Sep/25

शिक्षा के क्षेत्र में सनबीम लहरतारा ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय के मेधावी छात्र हृषांत सिंह और सूर्यांश मिश्रा ने मुम्बई में विख्यात क्विज मास्टर वेंकी श्रीनिवासन द्वारा संचालित बहुप्रतिष्ठित एचडीएफसी ईआरजीओ इंश्योरेंस क्विज जूनियर्स 2025 में राष्ट्रीय विजेता बनकर वाराणसी जिले का नाम प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश भर में रौशन किया है। इस कीर्तिमान उपलब्धि में उन्हें 2.25 लाख की नगद राशि एवं राष्ट्रपति भवन का भ्रमण बतौर पुरस्कार प्रदान किया गया. देश भर के 3500 से भी अधिक प्रतिभागी विद्यालयों को पछाड़कर राष्ट्रीय विजेता का यह ऐतिहासिक जीत न केवल विद्यार्थियों की मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है, बल्कि उनके मार्गदर्शक संजीव मिश्रा के उत्कृष्ट प्रशिक्षण का प्रमाण भी है। सनबीम शिक्षण समूह और सनबीम लहरतारा परिवार इस गौरवपूर्ण पल पर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है और यह उपलब्धि भविष्य में अन्य विद्यार्थियों के लिए नई प्रेरणा बनेगी।

इस उपलब्धि पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक ने हृषांत सिंह, सूर्यांश मिश्रा और उनके मेंटर संजीव मिश्रा को इस असाधारण उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दी और कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सनबीम लहरतारा ने राष्ट्रीय विजेता का खिताब जीता है, लेकिन हर बार की जीत हमें और विद्यार्थियों को ज़्यादा ज़िम्मेदार बनाती है। समूह की उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने अभिभावकों को विशेष बधाई देते हुए कहा कि यह एक महीने या एक साल की नहीं, कई सालों की मेहनत का फल है। इस अवसर पर समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने कहा कि यह जीत सनबीम लहरतारा के क्विज़ कल्चर की जीत है। यह पुरस्कार मेधावियों को बधाई और भावी क्विज़र्स से हमेशा जीत के शिखर पर नज़र की अपील है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3774


सबरंग