वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा दिए गए आदेश निर्देश के क्रम में थाना कैंट कमि. वाराणसी पुलिस द्वारा CEIR (संचार साथी) पोर्टल के माध्यम से गुम हुए 9 मोबाईल फोन को बरामद कर मोबाईल स्वामी को सुपुर्द किया गया। मोबाईल पाकर मोबाईल स्वामी द्वारा वाराणसी पुलिस की प्रशंसा की गई।
मोबाईल प्राप्तकर्ताओं में बबलू यादव रामशरण निवासी चिंतामणि निवासी थाना रसड़ा जिला बलिया, दिनेश कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय विक्रम सिंह निवासी सरसौली भोजुबीर वाराणसी, अभिषेक यादव पुत्र श्रीनिवास यादव निवासी जमानिया जिला गाजीपुर, रामप्रताप पुत्र राम दुलार निवासी थाना चोलापुर वाराणसी, सुबेंद्र पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी रेलवे लाइन कालोनी मुजफ्फरपुर बिहार, राजन पुत्र फतेह बहादुर सिंह निवासी मीरपुर बसई थाना शिवपुर वाराणसी, अश्वनी कुमार पांडे पुत्र सुधाकर पांडे निवासी गाज़ीपुर, अभिषेक श्रीवास्तव निवासी सरस्वती कॉलोनी बलिया, उमेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी थाना कैंट वाराणसी थे।