MENU

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने सहायक पुलिस आयुक्‍त, निरीक्षक/उपनिरीक्षक का किया स्‍थानांतरण



 24/Sep/25

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त और निरीक्षक/उपनिरीक्षक के स्थानांतरण की प्रक्रिया की गई है। यह स्थानांतरण प्रशासनिक आवश्यकताओं और बेहतर कार्यकुशलता के दृष्टिगत किया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्तों का स्थानांतरण में प्रज्ञा पाठक सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली से अवकाश पर। अतुल अंजान त्रिपाठी सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध से सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, शुभम कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय/ अपराध/ एएचटीयू/ प्रोटोकॉल/ महिला अपराध/ जनसुनवाई/ जल एवं पर्यटक पुलिस का पर्यवेक्षण से सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध/मुख्यालय, विजय प्रताप सिंह सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ/आंकिक से सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा/आंकिक/अपराध/एएचटीयू/प्रोटोकॉल/महिला अपराध/जनसुनवाई/जल एवं पर्यटक पुलिस का पर्यवेक्षण हैं।

निरीक्षक और उपनिरीक्षक का भी स्थानांतरण

इनमें विमल कुमार मिश्रा प्रनि चौक से प्रनि आदमपुर, वीरेन्द्र कुमार सोनकर, प्रनि आदमपुर से प्रनि शिवपुर, विजय कुमार शुक्ला प्रनि दशाश्वमेध से प्रनि चेतगंज, दिलीप कुमार मिश्रा प्रनि चेतगंज से प्रनि चौक, जगदीश कुशवाहा प्रनि शिवपुर से पुलिस लाइन, श्री दयाराम प्रनि लक्सा से प्रनि राजातालाब, उनि राजू कुमार, थानाध्यक्ष राजातालाब से थानाध्यक्ष लक्सा। उनि उपेन्द्र प्रताप सिंह, नवागंतुक पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष दशाश्वमेध थाना पर हो गये हैं।

यह निर्णय वाराणसी में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से चलाने हेतु लिया गया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2713


सबरंग