MENU

जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने विद्यार्थियों के साथ किया संवाद



 24/Sep/25

सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का सम्मान विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने स्मृति-चिह्न एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि उद्यमिता विकास आज के दौर की बड़ी आवश्यकता है। युवाओं को भी बेहतर भविष्य और राष्ट्र निर्माण में अमुल्य योगदानम हेतु उद्यमिता विकास के गुणों को अपनाना चाहिए।

आत्मनिर्भर भारत: राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजत एक विशेष सत्र में आईआईए के अध्यक्ष दिनेश गोयल ने वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ एक प्रेरणादायी सत्र में भाग लिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को उद्योग जगत की बदलती आवश्यकताओं, करियर अवसरों और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने छात्रों को अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका मुख्य अतिथि ने बड़े ही सरल और संतोषजनक उत्तर दिए। यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिध्द हुआ।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9897


सबरंग