MENU

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर कानून-व्यवस्था व जनसुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश



 22/Sep/25

वाराणसी, 22 सितम्बर 2025। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने कैम्प कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर कानून-व्यवस्था व जनसुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा जनता से संवाद में शालीनता, संवेदनशीलता व सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाया जाए। महिला सशक्तिकरण (मिशन शक्ति 5.0) के अंतर्गत महिला संबंधी अपराधों पर “Zero Tolerance” नीति अपनाने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही तथा हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।

आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानों पर गश्त, सीसीटीवी मॉनिटरिंग व अन्य सुरक्षा उपाय लागू करने के निर्देश दिए गए। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु अतिक्रमण विरोधी अभियान, वाहनों की लाइन व्यवस्था और बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म लगे वाहन व दोपहिया पर तीन सवार युवकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही पर बल दिया गया।

पुलिस आयुक्त ने पुलिसिंग व जनसंवाद को और प्रभावी बनाने पर जोर

महिला सशक्तिकरण (मिशन शक्ति 5.0) 

  • महिला संबंधी अपराधों पर “Zero Tolerance” नीति अपनाते हुए सभी थानों को निर्देशित किया गया कि स्कूल, कॉलेज, बाजार, चौराहों आदि सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों/शोहदों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए ।
  • स्कूल, कॉलेज, पूजा पंडाल, हॉस्पिटल, गाँव/वार्ड, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर टेम्पलेट वितरण कर हेल्पलाइन नंबर्स एवं महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी से जनसामान्य को जागरूक किया जाए ।

जनशिकायत/जनसुनवाई

  • लंबित विवेचनाओं का अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ।
  • प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए ।
  • सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि निस्तारण उपरांत प्राप्त फीडबैक पर विशेष ध्यान दिया जाए और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्यवाही की जाए ।
  • प्रत्येक थाने को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक सप्ताह कम से कम 1 गुडवर्क अवश्य करें ।

त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था

  • आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की अपराधिक अथवा विधि-विरुद्ध गतिविधि न हो।
  • सभी संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त, सीसीटीवी मॉनिटरिंग एवं अन्य सुरक्षा उपाय प्रभावी ढंग से लागू किए जाएं।
  • बिना नम्बर के वाहन, काली फिल्म लगे वाहन, दोपहिया पर तीन सवार नवयुवकों एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए ।

यातायात व्यवस्था

  •  सुचारु यातायात बनाए रखने हेतु अतिक्रमण के विरुद्ध सतत अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए।
  • ऑटो, सवारी वाहन एवं ई-रिक्शा को निर्धारित लाइन में खड़ा कराया जाए ।

पुलिसिंग एवं जनसंवाद

  • संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित फुट पेट्रोलिंग कर पुलिस की सक्रिय मौजूदगी सुनिश्चित की जाए तथा आमजन से संवाद स्थापित किया जाए।
  • पुलिसकर्मियों को जनता से संवाद करते समय संवेदनशीलता, शालीनता एवं सकारात्मक व्यवहार अपनाने के साथ ही थाने पर आने वाले नागरिकों के साथ उचित एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए गए ।

आज दिनांक 22-09-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण (मिशन शक्ति 5.0) के अंतर्गत महिला संबंधी अपराधों पर “Zero Tolerance” नीति अपनाने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही तथा हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। जनशिकायतों एवं लंबित विवेचनाओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, निस्तारण उपरांत प्राप्त फीडबैक पर ध्यान दे


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3367


सबरंग