MENU

“नमो युवा रन” मैराथन में काशीवासियों ने खूब लगाई दौड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर लोगो को दिया एकता का संदेश



 22/Sep/25

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर देश भर में मनाये जा रहे 'सेवा पखवारे' के दौरान रविवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में "नमो युवा रन” मैराथन का आयोजन हुआ। जिसमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मैदान से डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक काशीवासियों ने खूब दौड़ लगाई और लोगो को एकता का संदेश दिया। नमो युवा रन में भारी संख्या में युवा, महिला, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, अधिवक्ता अधिकारी/कर्मचारी आदि लोग शामिल रहे। इसके अलावा माइक्रोटिक कॉलेज सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज अप कॉलेज क्वींस कॉलेज आदि कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा के नेतृत्व में भी हजारों खिलाड़ियों ने भी मैराथन में भाग लिया। 
नमो मैराथन काशी विद्यापीठ से प्राम्भ होकर मलदहिया,लहुराबीर होते हुए जगतगंज स्थित सम्पूर्णनंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंची जहां  पर नमो मैराथन का समापन  हुआ। इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों ने झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।
 नमो मैराथन में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, महापौर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, एमएलसी अश्विनी त्यागी, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,  महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पूर्व विधायक जगदीश पटेल,  देवेंद्र सिंह पटेल, राजेश मिश्रा, मीना चौबे, पूर्व  महापौर रामगोपाल मोहले, मृदुला जायसवाल, प्रेम प्रकाश कपूर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, विद्या सागर राय, सुभाष चन्द्र गुप्ता, गौरव राठी, शैलेंद्र मिश्रा, नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, पूजा दीक्षित, राकेश शर्मा, अजय सिंह, रजत जायसवाल, अमन सोनकर, जगदीश त्रिपाठी, नवीन कपूर, अशोक पटेल, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, संतोष सैनी,अभिषेक मिश्रा, मधुकर चित्रांश, जेपी सिंह, रौनी वर्मा, दिनेश कालरा, दिनेश मोर्या, विनोद गुप्ता, अशोक पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित हजारों की संख्या में छात्र, युवा,खिलाडी़, महिला, व्यापारी, अधिवक्ता, डॉक्टर, शिक्षक सहित बडी संख्या में मु्स्लिम महिलाओं नें बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8842


सबरंग