MENU

प्रांतीय वृहद रक्तदान महायज्ञ में एपेक्स हॉस्पिटल कंपोनेंट ब्लड सेंटर की सहभागिता से 71 रक्तवीरों ने किया स्वैक्षिक रक्तदान



 22/Sep/25

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स हॉस्पिटल कंपोनेंट ब्लड सेंटर ने अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा परमादारणीय माता देवी जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर ट्रस्टी एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट एवं चेयरमैन एपेक्स हॉस्पिटल प्रो डॉ एसके सिंह के नेतृत्व में मानवीय संवेदना के प्रति अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के उद्देश्य से आयोजित प्रांतीय रक्तदान महायज्ञ में प्रदेश के अन्य 6 जिलों संग सक्रिय रूप से सहभागिता करते हुए कुल 71 रकतवीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर ब्लड डोनेशन और इसके विभिन्न घटकों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। विशेषज्ञों ने बताया कि ब्लड कंपोनेंट तकनीक के माध्यम से एक यूनिट रक्त से चार मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जा सकता है। साथ ही नियमित रक्तदान उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद होता है। एपेक्स हॉस्पिटल का कंपोनेंट ब्लड सेंटर समय-समय पर ऐसे आयोजनों में शामिल होकर जनजागरूकता बढ़ाने का कार्य करता है। ब्लड डोनेशन शिविर का संचालन प्रबंधक राहुल राय के नेतृत्व में कुशल एवं अनुभवी टेकनीशियनों उमेश, आशीष, विवेक, शीतल, विष्णु के विशेष सहयोग से किया गया। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4445


सबरंग