MENU

VDA जोन-4 की प्रवर्तन टीम ने भेलुपुर में BSKK शोरूम का अवैध निर्माण किया सील



 20/Sep/25

VDA उपाध्यक्ष के द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में 19 सितम्बर 2025 को जोन-4,वार्ड-भेलूपुर के अंतर्गत एक अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

बता दें कि उक्त निर्माण आशीष जायसवाल पुत्र सुनील जायसवाल व अन्य द्वारा भवन संख्या बी 12/112 गौरीगंज होटल डायमंड के पास वार्ड भेलूपुर जिला वाराणसी के पास अवैध रूप से बनारस स्वर्ण कला केंद्र शोरूम का निर्माण किया जा रहा था। उक्त अवैध निर्माण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा 27 के अंतर्गत कारण बताओं नोटिस व 28 के अंतर्गत विकास कार्य रोकने हेतु नोटिस दिनांक 19.12.2024 को जारी किया गया था उक्त कार्य को रात्रि में चोरी छिपे रुक-रुक कर निर्माण किए जाने पर दिनांक 19.09.2025 को भवन को सील कर दिया गया।
VDA उपाध्यक्ष के द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2564


सबरंग