वाराणसी पुलिस द्वारा संचालित ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाने के उद्देश्य से चल रही प्रभावी पैरवी के क्रम में एक और सफलता हाथ लगी है।
थाना सिगरा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 449/2021, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मॉनीटरिंग सेल एवं थाना सिगरा पुलिस द्वारा न्यायालय में सशक्त पैरवी की गई। इस पैरवी के परिणामस्वरूप दिनांक 18 सितंबर 2025 को मा० विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम न्यायालय (चतुर्थ), वाराणसी ने अभियुक्त पंकज गुप्ता, निवासी एस-21/116, विजयानगरम मार्केट, थाना सिगरा, वाराणसी को दोषसिद्ध पाते हुए 3 वर्ष के कारावास एवं ₹10,000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया।