MENU

माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में Microtek Hackathon 2025 का हुआ भव्य आयोजन



 20/Sep/25

माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने सफलतापूर्वक Microtek Hackathon 2025 का आयोजन किया, जो Smart India Hackathon (SIH) 2025 के अंतर्गत आयोजित हुआ।

इस आयोजन में कुल 32 टीमों के 192 छात्र ने भाग लिया, जिनमें संकट मोचन और मलदहिया कैंपस के BCA विभाग के विद्यार्थी शामिल थे। प्रत्येक टीम में 6 सदस्य थे, जिन्होंने अपनी तकनीकी क्षमता, टीमवर्क और नवाचारपूर्ण सोच का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ज्योतिर्मोय सरकार, निदेशक डॉ० पंकज राज हंस, इवेंट कोऑर्डिनेटर अशुतोष दुबे, SPOC वंदना वर्मा, कोर्स कोऑर्डिनेटर अभिजीत सिंह तथा सेंटर मैनेजर विपुल त्रिपाठी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

निर्णायक मंडल में श्री ज्योतिर्मय सरकार, श्री शिवानंद सिंह एवं आशुतोष दुबे शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया।

प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीमों की घोषणा की गई जिसमें.....

  • प्रथम पुरस्कार : Team Shehat Settu — टीम लीडर: अभिनंदन सिंह
  • द्वितीय पुरस्कार : Team Sharvan Vision — टीम लीडर: कृतिका गुप्ता
  • तृतीय पुरस्कार : Team Agri Teck — टीम लीडर: शुभम राय

विजेता टीमें अब राज्य स्तरीय हैकथॉन में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस अवसर पर निदेशक डॉ० पंकज राज हंस ने कहा कि “यह आयोजन हमारे विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और समस्या-समाधान क्षमता का प्रमाण है।” इवेंट कोऑर्डिनेटर आशुतोष दुबे ने सभी टीमों की मेहनत और नेतृत्व क्षमता की सराहना की तथा सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5145


सबरंग