वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर जोन-4, भेलूपुर वार्ड अंतर्गत अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही की गई।
भेलूपुर वार्ड के अंतर्गत अब्दुल रब व अन्य द्वारा भूखंड संख्या बी19/17-3 देवरिया वीर अंसार नगर वार्ड-भेलूपुर जिला वाराणसी में अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था, उक्त निर्माण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा 27 के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस एवं धारा 28 के अंतर्गत विकास कार्य रोकने हेतु नोटिस की कार्यवाही 19-0 5-2025 को किया गया था किंतु निर्माणकर्ता द्वारा चोरी छुपे रुक-रुक कर रात्रि में निर्माण कार्य किए जाने पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन विकास अधिनियम 1973 की सूचना धाराओं के तहत दिनांक 19.09.2025 को भवन को सील कर दिया गयाl
उक्त कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता सोनू कुमार, प्रवर्तन दल, समस्त सुपरवाइजर तथा पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने आमजन से अपील की है कि वे बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।