Whatsapp
Facebook
Google
Linkedin
Twitter
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले शिवपुर स्थित पूर्वनिर्मित मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का जायज़ा लिया। उन्होंने पाया कि स्थल पर कार्य की गति अत्यंत धीमी है तथा केवल एक मिस्त्री और दो श्रमिक ही कार्यरत हैं। उन्होंने ठेकेदार को कार्य की गति बढ़ाने और सभी संभावित स्थलों पर समानान्तर रूप से कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही दो दिनों के भीतर संशोधित पर्ट चार्ट अभियंत्रण अनुभाग व उनके कार्यालय में उपलब्ध कराने को भी कहा।
इसके बाद उन्होंने आधुनिक सुविधायुक्त नवीन जिला पुस्तकालय निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। यहां कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य की गति को और तेज़ करते हुए सभी संभावित स्थलों पर समानान्तर रूप से निर्माण कराया जाए। साथ ही ठेकेदार को तीन दिनों के भीतर पर्ट चार्ट उपलब्ध कराने, जलकल विभाग के निष्प्रोज्य ट्यूबवेल को हटाकर परिसर को टीन शेड से घेरने का कार्य दो दिनों में पूर्ण करने तथा परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर को नियमानुसार शीघ्र स्थानांतरित कराने के निर्देश भी दिए।
परियोजना विवरण:
परियोजना के अन्तर्गत मल्टी परपज हाल, डिजिटल लाइब्रेरी, रीडिंग हाल, रिसेप्शन ऑफिस, किड्स प्ले जोन, हेरिटेज कल्चर स्पेस, क्लॉक रूम आदि का निर्माण प्रस्तावित है।
अपर सचिव ने कहा कि निर्माण कार्यों की गति व गुणवत्ता पर लगातार निगरानी रखी जाएगी तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
">
Email
-->
वाराणसी विकास प्राधिकरण के अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने अवर अभियंता विजय सिंह के साथ प्राधिकरण की विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले शिवपुर स्थित पूर्वनिर्मित मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का जायज़ा लिया। उन्होंने पाया कि स्थल पर कार्य की गति अत्यंत धीमी है तथा केवल एक मिस्त्री और दो श्रमिक ही कार्यरत हैं। उन्होंने ठेकेदार को कार्य की गति बढ़ाने और सभी संभावित स्थलों पर समानान्तर रूप से कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही दो दिनों के भीतर संशोधित पर्ट चार्ट अभियंत्रण अनुभाग व उनके कार्यालय में उपलब्ध कराने को भी कहा।
इसके बाद उन्होंने आधुनिक सुविधायुक्त नवीन जिला पुस्तकालय निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। यहां कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य की गति को और तेज़ करते हुए सभी संभावित स्थलों पर समानान्तर रूप से निर्माण कराया जाए। साथ ही ठेकेदार को तीन दिनों के भीतर पर्ट चार्ट उपलब्ध कराने, जलकल विभाग के निष्प्रोज्य ट्यूबवेल को हटाकर परिसर को टीन शेड से घेरने का कार्य दो दिनों में पूर्ण करने तथा परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर को नियमानुसार शीघ्र स्थानांतरित कराने के निर्देश भी दिए।
परियोजना विवरण:
परियोजना के अन्तर्गत मल्टी परपज हाल, डिजिटल लाइब्रेरी, रीडिंग हाल, रिसेप्शन ऑफिस, किड्स प्ले जोन, हेरिटेज कल्चर स्पेस, क्लॉक रूम आदि का निर्माण प्रस्तावित है।
अपर सचिव ने कहा कि निर्माण कार्यों की गति व गुणवत्ता पर लगातार निगरानी रखी जाएगी तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।