कार्यक्रम में क्लब के कोषाध्यक्ष रो० आलोक पारिक रो० मुकेश पाठक, देवेंद्र जेटली, रो० मुदित कुमार अग्रवाल, रो० कपिल सलूजा, रो० विपुल श्रीवास्तव, रो० विजय नरूला और रो० ऋषब शुक्ला उपस्थित थेI
">आज रोटरी क्लब बनारस द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय चौकाघाट पर स्वर्ण प्राशन का कार्यक्रम पुनः आयोजित किया गयाI इस कार्यक्रम में 3 से 16 साल के लगभग 250 से 300 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की डोज़ दी गईI इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉ० आशुतोष अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व गेस्ट ऑफ ऑनर और कार्यक्रम के प्रायोजक असिस्टेंट गवर्नर योगेश रुपाणी थेI क्लब के कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर रो० विजय नरूला और कन्वीनर रो० ऋषभ शुक्ला थेI आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य और असिस्टेंट गवर्नर को अंगवस्त्र पहनाकर सचिव ने उनका स्वागत कियाI कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय जायसवाल अध्यक्ष ने की और संचालन राकेश कोछड़ सचिव द्वारा किया गयाI कार्यक्रम में डॉक्टर रोटेरियन नीलम गुप्ता, जो राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय की प्रधानाचार्य भी हैं, उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों को स्वर्ण प्राशन बनाने की विधि, बच्चों को इसके फायदे और यह उनके स्वास्थ्य को कैसे लाभ पहुंचता है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दीI उपरोक्त विषय की जानकारी प्राप्त कर डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल ने स्वर्ण प्राशन के इस कार्यक्रम को आगे ले जाने हेतु अपनी संस्तुति भी दी और प्रधानाचार्य को विश्वास दिलाया कि इस कार्य में रोटरी बनारस पूर्ण रूप से आपके साथ हैI
कार्यक्रम में क्लब के कोषाध्यक्ष रो० आलोक पारिक रो० मुकेश पाठक, देवेंद्र जेटली, रो० मुदित कुमार अग्रवाल, रो० कपिल सलूजा, रो० विपुल श्रीवास्तव, रो० विजय नरूला और रो० ऋषब शुक्ला उपस्थित थेI