इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता, प्रधानाचार्य रीता यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पार्षद अभिजीत भारद्वाज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
">वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उनको शुभकामना देने हेतु पूरे देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मछोदरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी ने स्कूल के बच्चों संग लड्डू का केक काटकर जन्मदिन मनाया । स्कूल के विद्यार्थियों ने पूजन आरती कर अपने सांसद प्रधानमंत्री मोदी के लंबी आयु के कामना की। इसके बाद , जन्मदिवस के अवसर पर विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी ने बच्चों को कापी व चॉकलेट वितरित किया। मछोदरी स्थित इस प्राथमिक विद्यालय का स्वरूप बदलकर इसे स्मार्ट स्कूल बनाया गया था, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था । आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर इस स्कूल के विद्यार्थीओं ने पूरे जोश के साथ उनका जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता, प्रधानाचार्य रीता यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पार्षद अभिजीत भारद्वाज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।