MENU

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कैम्प कार्यालय सहित मोदी मय हुई काशी : डॉ० दयाशंकर मिश्र 'दयालु'



 18/Sep/25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी सिगरा स्थित आयुष मंत्री डॉ० दयाशंकर मिश्र दयालु के कैम्प कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन मनाया ।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, विकास और जनकल्याण को समर्पित रहा है। उनका नेतृत्व न केवल भारत को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहा है, बल्कि विश्व पटल पर भी देश की प्रतिष्ठा को मजबूत कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि काशी के सांसद होने के नाते प्रधानमंत्री जी का काशी से विशेष लगाव रहा है। उनके नेतृत्व में काशी ने अभूतपूर्व विकास कार्यों के साथ नई पहचान प्राप्त की है। प्रधानमंत्री जी का जीवन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें उनके मार्गदर्शन में ‘नए भारत’ के निर्माण हेतु निरंतर कार्य करते रहना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराया इस दौरान बधाई हो बधाई हो मोदी ज़ी को बधाई हो के गगन भेदी उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा

इस अवसर पर सर्वश्री अनूप दुबे, डॉ हरदत्त शुक्ला, सिंधु सोनकर, श्रुति द्विवेदी, गौरव राठी, सुधीर त्रिपाठी, प्रमोद राय ,संतोष सैनी, अवध नारायण राय, पंडित राजन तिवारी, सौरभ पाठक, प्रदीप मिश्रा,रवि मिश्रा जय विश्वकर्म आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3414


सबरंग