MENU

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर डॉ० नीलकण्ठ तिवारी के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन



 18/Sep/25

वाराणसी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के पावन अवसर पर बुधवार को "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के अन्तर्गत सेवा पखवाड़ा में श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय परिसर में "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के थीम के साथ एक वृहद चिकित्सा शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ० नीलकण्ठ तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर एवं रिबन काटकर किया गया।

पूर्व मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ व औषधिय पौधा देते हुए प्रमुख अधीक्षक डॉ० वृजेश कुमार एवं डॉ० मृदुला मल्लिक द्वारा किया गया तथा डॉ० अभिषेक राय-चिकित्सा अधीक्षक, डॉ० सत्येन राय एवं डॉ० एस०पी० सिंह द्वारा माल्यापर्ण करते हुए स्वागत किया। पूर्व मंत्री डॉ० तिवारी ने शिविर में लगे सभी चिकित्सा काउन्टर का निरीक्षण किया एवं गर्भवती माताओं का गोदभराई कराया तथा टी०बी० ग्रसित मरीजों को अक्षयपोषण पोटली प्रदान की। इस दौरान प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर केक काटा गया। तदोपरान्त उन्होंने वृहद रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। जिसमें कुल 131 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इसके पश्चात् चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल एवं मिष्ठान वितरित किया।

चिकित्सालय के चिकित्सा शिविर में कुल 2011 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय परामर्श देते हुए जांच (फीवर, ब्लड प्रेशर, शुगर, वनज, हाईट, हिमोग्लोबिन) एवं उपचार की सलाह दी गयी साथ ही आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवायें भी प्रदान की गयी। जिसमें सभी मरीजों की आवश्यकतानुसार जांच की गयी। जिसमें स्त्री रोग विभाग में 215, फिजिशियन व फीवर क्लिनिक द्वारा 390, अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा 402, नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 162, नाक/कान/गला रोग विशेषज्ञ 104, दन्त विभाग में 70, सर्जरी में 120, हृदय रोग विभाग में 106, आयुष विभाग में 85, बाल रोग विभाग में 102, मानसिक विभाग में 104, छय रोग में 30, पोषण में 101, कैंसर रोग में 20 मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9413


सबरंग